Donald Trump ने दिए Paris Climate deal में फिर शामिल होने के संकेत | वनइंडिया हिंदी

2018-01-11 96

American President Donald Trump says that the United States could "conceivably" return to the Paris climate accord, although he stopped short of signaling any move in that direction. "Frankly, it's an agreement that I have no problem with, but I had a problem with the agreement that they signed, because, as usual, they made a bad deal," Watch this video for more details.

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले वर्ष पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था | लेकिन अब अमेरिका ने इसमें वापसी के संकेत दिए हैं| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनके देश के फिर से पेरिस जलवायु समझौते में शामिल होने की संभावनाएं हैं | अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम संभावित रूप से समझौते में फिर से शामिल हो सकते हैं. पिछले साल जून में ट्रंप ने ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार उत्सर्जन पर रोक लगाने के लिए 2015 में हुए समझौते से अलग होने की मंशा जताई थी | पूरी जानकारी के लिए देखें ये विडियो |

Free Traffic Exchange